बॉलीवुड के 8 MMS Scandals जिनकी वजह से ये सितारे शर्म से हो गए पानी-पानी

फ़िल्मों के माध्यम से हमारा मनोरंजन करने वाले ये सितारे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. इन सितारों के फ़ैन इनकी निजी ज़िंदगी के बारे में सब जनना चाहते हैं. इसीलिए इन सितारों की हर हरकत पर इनके चाहने वालों की निगाहें बनी रहती है. लेकिन कई बार इन सेलेब्स से ऐसी गलतियां हो जाती हैं, या फिर इनकी जिंदगी के कुछ प्राइवेट लम्हे कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो इनके लिए बेहद शर्मनाक स्थिति पैदा कर देते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सितारों के MMS स्कैंडल्स के बारे में. बॉलीवुड में फ़िल्मी सितारों से लेकर टी.वी. एक्ट्रेस तक, न जाने कितनी ऐसी सेलिब्रिटीज हैं जिनके MMS पूरी दुनिया के सामने आ चुके हैं. हालांकि
इनमें से कई फर्जी भी निकले हैं लेकिन जो असली थे, उनकी वज़ह से इन स्टार्स की बड़ी थू-थू हुई है.

1. हंसिका मोटवानी

बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में कदम रखने वाली हंसिका मोटवानी फ़िल्म ‘आप का सुरूर’ से पॉपुलर हुईं थीं. उनका एक बेदिंग MMS इंटरनेट पर वायरल हो गया था. हालांकि कई लोगों का कहना था कि वीडियो में दिखाई दे रही लड़की हंसिका नहीं, बल्कि उनसे मिलती जुलती शक्ला-सूरत वाली कोई और लड़की है.

Source: shortday

2. करीना कपूर

बॉलीवुड में बेबो के नाम से पहचानी जाने वाली करीना कपूर का जब एक टॉपलेस MMS लोगों के सामने आया तो उसने सबको हैरान कर दिया था.

Source: starsofbollywood

3. शाहिद और करीना कपूर

शाहिद और करीना का लिप लॉक MMS भी बॉलिवुड के टॉप स्कैंडल्स में से एक था. इसमें दोनों एक दूसरे को किस करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि शाहिद और करीना के अनुसार, विडियो में वे नहीं बल्कि कोई और है.

Source: youtube

4. मोना सिंह

जस्सी के किरदार से ऐक्टिंग की दुनिया में मशहूर हुईं मोना सिंह की MMS क्लिप ने सभी को हैरान कर दिया था. इसमें वे अर्धनग्नय अवस्था में दिख रही थीं. मोना के अनुसार, यह क्लिप फेक थी.

Source: glamcapture

5. अश्मित पटेल और रिया सेन

रिया और अश्मित का MMS बॉलिवुड में काफ़ी दिनों तक चर्चा में रहा. इस MMS में दोनों एक होटल के अंदर दिख रहे थे. कहा जाता है कि यह सिर्फ़ फ़िल्म को प्रमोट करने का एक स्टंट था. वहीं, कई लोगों का कहना था कि दोनों उस समय एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे. रिया और अश्मित इस MMS को सिर्फ़ एक अफ़वाह मानते हैं.

Source: idiva

6. शर्लिन चोपड़ा

बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा तो पहले ही प्लेबॉय, कामसूत्र और टि्वटर पर अनेक बोल्ड MMS में नज़र आ चुकी हैं. जब एक शीशे के सामने न्यूड हुई शर्लिन का MMS लीक हुआ तो लोगों को ज़्यादा आश्चर्य नहीं हुआ.

Source: hellobollywood

7. प्रीति ज़िंटा

बॉलीवुड अभिनेत्री और किंग इलेवन पंजाब की सहमालिक प्रीति ज़िंटा का नहाते समय का एक बाथरूम MMS कम समय में वायरल हो गया था. हालांकि प्रीति ने इस वीडियों का खंडन किया और कहा इस MMS वो नहीं कोई और है.

Source: teluguway

8. कैटरीना कैफ़

कैटरीना कैफ़ का जब एक न्यूड वीडियो वायरल हुआ तो कैटरीना ने इस वीडियो का खंडन किया. उन्होंने कहा यह वीडियो फेक है.

Source: ibtimes, patrika

Popular posts from this blog

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं

>> 111 दिनों में 11 देशों की यात्रा कर के इस भारतीय परिवार ने फैमिली हॉलिडे के मायने बदल दिए