>> इन स्टार्स को बस एक मुलाकात ने दे दी एंट्री बॉलीवुड में
कहते हैं सही वक़्त पर सही जगह होना आपकी किस्मत बदल सकता है. हर किसी की किस्मत उसको फ़ेमस होने का एक मौक़ा ज़रूर देती है. बस आपको उस वक़्त सही जगह पर होना होता है. कुछ ऐसा ही हुआ था इन लोगों के साथ, और कल के ये आम लोग आज के सुपर स्टार हैं.