>> हत्या के बाद नोएडा की इस बिल्डिंग में घूमता है, दो बहनों का खूनी साया
बिल्डिंग नंबर 2, नॉलेज पार्क, नोएडा उत्तर प्रदेश एक ऐसा पता है, जहां
गलती से भी कोई अपने कदम नहीं रखना चाहेगा. जहां 1998 में दो लड़कियों की
चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के कुछ महीनों बाद से ही इस
बिल्डिंग में कुछ ऐसी घटनाएं होने लगी, जिससे लोग यहां आने से कतराने लगे
इससे पहले ३ कर्मी इन असाधारण घटनाओं का शिकार हो कर पागलपन की दहलीज़ तक पहुंच चुके थे. वैष्णवी नाम की एक लड़की इस बिल्डिंग में फंस कर गम्भीर चोटों का शिकार हो गई थी. यहां तक कि इस घटना के बाद वो अपनी आवाज़ भी खो चुकी है. इन सभी घटनाओं की रिपोर्ट तो दर्ज़ की गयी पर कहा जाता है कि कम्पनी ने अपनी साख बचाने के इन सभी घटनाओं को कभी बाहर नहीं आने दिया.
Vipra Dialogues ने इसी विषय पर एक शॉर्ट फ़िल्म बना कर इस बिल्डिंग के डरावनी होने की बहस को फिर से खोल दिया है.
इससे पहले ३ कर्मी इन असाधारण घटनाओं का शिकार हो कर पागलपन की दहलीज़ तक पहुंच चुके थे. वैष्णवी नाम की एक लड़की इस बिल्डिंग में फंस कर गम्भीर चोटों का शिकार हो गई थी. यहां तक कि इस घटना के बाद वो अपनी आवाज़ भी खो चुकी है. इन सभी घटनाओं की रिपोर्ट तो दर्ज़ की गयी पर कहा जाता है कि कम्पनी ने अपनी साख बचाने के इन सभी घटनाओं को कभी बाहर नहीं आने दिया.
Vipra Dialogues ने इसी विषय पर एक शॉर्ट फ़िल्म बना कर इस बिल्डिंग के डरावनी होने की बहस को फिर से खोल दिया है.